AMIT LEKH

Post: ईद पर्व में शांति सुरक्षा के प्रति सजग रहें पदाधिकारी : डी एम

ईद पर्व में शांति सुरक्षा के प्रति सजग रहें पदाधिकारी : डी एम

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व को सम्पन्न कराने को लेकर सजग एवं सतर्क रहें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी : जिलाधिकारी

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश

फ्लैग/फुट मार्च कराने सहित धारा-107, 110, 116 (3) के तहत कार्रवाई करने का निर्देश

हमारे सह संपादक की रिपोर्ट : 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्राप्त सूचनानुसार दिनांक-21.04.2023 को रमजान माह के अंतिम शुक्रवार (जुमा) को जमात-उल-विदा (अलविदा की नमाज) पढ़ी जायेगी। ऐसी संभावना है कि दिनांक 22 या 23 अप्रैल को चांद दिखने पर ईंद पर्व मनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि ईद पर्व को पूर्ण शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि विगत वर्षों की घटनाओं के आधार पर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों को तुरंत चिन्हित किया जाय। साथ ही ऐसे स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि डिप्लॉयमेंट सूची को सावधानीपूर्वक तैयार किया जाय ताकि किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे।

जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में ईद पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों में प्रशासन एवं पुलिस का फ्लैग/फुट मार्च अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलास्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तथा प्रखंड स्तर तक 24ˣ7 कंट्रोल रूम फंक्शनल रखा जाय तथा कंट्रोल रूम के नंबर को प्रसारित कराया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आपात स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी का गठन मजिस्ट्रेट तथा एंबुलेंस आदि के साथ कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चौकीदारों तथा अन्य तंत्रों के माध्यम से आ-सूचना संग्रहण के साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाय।उन्होंने निर्देश दिया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/116 (3) के तहत बंध पत्र तथा बंध पत्र के उल्लंघन की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जाय। इसके साथ ही धारा-110 के तहत भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक कर ली जाय। ईदगाहों की साफ-सफाई, पर्याप्त रौशनी, पेयजल वगैरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी ने कहा कि ईंद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी पुलिस अधिकारी तत्पर रहेंगे। चौकीदारी परेड करायेंगे तथा उनके मिले फीडबैक के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी क्यूआरटी का गठन कर लें तथा उन्हें रेडी पोजिशन पर रखेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बगहा, एसडीएम/एसडीपीओ, नरकटियागंज, बगहा, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी एसएचओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Recent Post