जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब कारोबारी को बाइक पर लदे 75 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कुमियाही गांव में कल गुरुवार की संध्या में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब कारोबारी को बाइक पर लदे 75 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के नरपतगंज वार्ड नंबर 9 निवासी सुशील कुमार उम्र 22 वर्ष अपने बाइक से प्लास्टिक के बोरे में 75 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब खपाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के कुमियाही गांव पहुंचा। पुलिस को सूचना मिली एक कारोबारी शराब खपाने के उद्देश्य कुमियाही पहुंच रहा है। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और मौके पर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।