AMIT LEKH

Post: सर्पदंश की शिकार महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

सर्पदंश की शिकार महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

परिजनों ने बताया कि मृतका खेत की और जा रही थी उसी दरम्यान खेत की मेढ़ पर विषैले सर्प ने डस लिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के भूरा गांव में शुक्रवार की संध्या में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। लेकिन, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र के भुरा गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी सविता देवी उम्र 35 वर्ष पति विजय कुमार यादव के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृतका खेत की और जा रही थी उसी दरम्यान खेत की मेढ़ पर विषैले सर्प ने डस लिया। वही, कल रोज गुरुवार की रात्रि में दूसरे सर्पदंश के मामले में कुसहा वार्ड नं 5 की रहने वाली 45 वर्षीय केंदुला देवी पति सचेन्द्र यादव की भी मौत सांप डसने से हो गई थी। मृतक महिला पड़ोस के रहने वाले परिचित के घर जा रही थी। इसी दरम्यान नहर पर विषैले सर्प ने डस लिया।

झाड़फूंक के बाद बिगड़ती हालत देख परिजनों ने सरकारी अस्प्ताल में भर्ती कराया। लेकिन, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही सर्पदंश की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। इस बीच हफ्ते के अंदर दर्जनों सांप कटने की घटना त्रिवेणीगंज क्षेत्र में घट चुकी है।

Recent Post