AMIT LEKH

Post: विद्युत् संपर्क में आने से युवक की मौत

विद्युत् संपर्क में आने से युवक की मौत

संवाददाता, पप्पू पंडित

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र अंतर्गत चैता पंचायत के रामपुर बभनटोली निवासी 29 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा की बिद्युत स्पर्श में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक वर्ष पहले ओमप्रकाश की शादी सोनम देवी से हुई थी मृतक दो भाई में छोटा था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। माता पिता व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Recent Post