जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
मृतिका के पिता ने दामाद समेत घर वालों पर हत्या का लगाया आरोप
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में घर मे संदिग्ध स्थिति में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। विवाहिता के पिता लौरिया निवासी हजीबुल्लाह अंसारी ने दामाद समेत घर के अन्य लोगों पर दहेज के लिए पुत्री के हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने वाल्मीकिनगर थाना में दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरी तीन पुत्रियों में सबसे छोटी पुत्री निखत प्रवीण की शादी लक्ष्मीपुर निवासी बिकाऊ अंसारी के पुत्र इस्माईल अंसारी से 26/11/2022 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कि थी। लेकिन शादी के बाद मेरी पुत्री को उसके ससुराल वालों के द्वारा चार चक्का गाड़ी और सोना चांदी व जेवरात के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा जिसका जिक्र मेरी बेटी किया करती थी।
बेटी बताया करती थी कि गालीगलौज और मारपीट के साथ खाना भी समय पर नहीं दिया करते थे। 28 तारीख को शाम 4 बजे मेरी पुत्री ने फोन कर के बताया कि सभी लोग मुझे मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने मि बात कर रहे है। हमने दामाद से बात करनी चाही मगर बात नहीं हो सकी। हम लोग गाड़ी लेकर रात्रि 7.30बजे पुत्री के ससुराल पहुंचे तो देखा कि मेरी पुत्री पलँग पर मृत्य पड़ी है और उसके गले मे रस्सी का काला निशान दिख रहा है। बतादें की हजीबुल्लाह अंसारी ने दामाद, देवर, सास, ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है।थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि मामले की जांचपड़ताल की जा रही है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।