जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
टंकी बाजार निवासी संजय पटेल के घर की छत से जंगली सांप ओरेंट फ्लाइंग स्नेक का रेस्क्यू सफलतापूर्वक कर लिया गया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित टंकी बाजार निवासी संजय पटेल के घर की छत से जंगली सांप ओरेंट फ्लाइंग स्नेक का रेस्क्यू सफलतापूर्वक कर लिया गया है। संजय पटेल ने बताया की घर के छत की तरफ इस सांप को सरकते हुए देख तुरन्त वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन विभाग के स्नेक केचर ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया। स्नेक दिखने में कई रंगों से बने प्रिंट के फूल उसके शरीर पर थे। जो, देखने मे काफी खूबसूरत लग रहे थे।
स्नैक की लंबाई तकरीबन 7 फिट के करीब था। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि बरसात के दिनों में ये भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके की तरफ चले आते है। इसे देख बिना नुकसान पहुंचाए वन विभाग को सूचित करें और सतर्क रहें। उन्होंने आगे बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप को वीटीआर के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।