



आग की लपटे इतनी तेज थी की आग पर काबू नही पाया जा सका और देखते ही देखते दो आवासिय घर जल कर खाक हो गया
हमारे विशेष ब्यूरो की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर पाण्डेय)। पूर्वी चम्पारण जिला के बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के अठमुहान गांव में लगी अचानक आग से दो घर जल कर राख हो गया है। आग की लपटे इतनी तेज थी की आग पर काबू नही पाया जा सका और देखते ही देखते दो आवासिय घर जल कर खाक हो गया। अग्नि पिड़ितो में बद्री दास,जय मंगल दास शामिल है। अग्नि पिड़ितो का कहना है कि घर में रखे कपड़ा,बर्तन,आनाज सहित सभी समान जल कर राख हो गया है। आग लगी में लाखो रूपये मुल्य का समान जल कर राख हो गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जायेगा।