AMIT LEKH

Post: एनएच से पक्की फुलवारी मुहल्ला रोड में दोनों तरफ से बनेगा दो दो फीट चौड़ा नाला : गरिमा

एनएच से पक्की फुलवारी मुहल्ला रोड में दोनों तरफ से बनेगा दो दो फीट चौड़ा नाला : गरिमा

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

वर्षों से सालोभर जल जमाव रहने की समस्या का महापौर के घंटों की मध्यस्थता के बाद निकला समाधान

बीते साल निविदा जारी होने के बावजूद संबंधित भूस्वामी के विरोध के कारण रुका पड़ा था नाला निर्माण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम के वार्ड 5 स्थित पक्की फुलवारी मुहल्ले बीते करीब एक दशक से स्थाई जल जमाव की समस्या का समाधान रविवार को निकाल लिया गया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि पक्की फुलवारी मुहल्ले के समीप अरुण सिंह जी के निजी प्लॉट से होकर राष्ट्रीय। उच्च पथ 727 तक में निकाले गए 16 फीट चौड़े निजी रोड के किनारे से सार्वजनिक नाला निकालने का स्थानीय स्तर पर विरोध के कारण यह समस्या बनी हुई थी।

श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि पारंपरिक नाला पूर्व से बह रहे होने को लेकर प्रशासनिक प्रयास के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। महापौर ने बताया कि उन्होंने अरुण सिंह जी के निजी भूखंड पर स्थाई जल जमाव की समस्या वर्षों से निदान नहीं निकल पाया था। इससे वहां सालोभर जल जमाव रहने की समस्या को लेकर उन्होंने अरुण कुमार सिंह से बात की। घंटों बात कर के नाला निर्माण सबके लिए जरूरी होने की बात बताकर उनको नाला निर्माण के लिए तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी आप और खास नाला सबकी जरूरत की बात करने पर उक्त रोड के दोनों तरफ दो-दो फीट का आरसीसी नाला निर्माण सुनिश्चित हो गया है। इसके लिए अमीन और संवेदक प्रतिनिधि के साथ पहुंचीं महापौर के घंटों की मध्यस्थता के बाद वर्षों पुरानी इस जटिल समस्या का निदान आखिर कार निकल गया। महापौर श्रीमती सिकारिया के साथ मौके पर मौजूद अमीन मो. मुजम्मिल, मुन्ना गुप्ता, घारी प्रभारी तबरेज आलम इत्यादि की भी समस्या के निदान में भागीदारी रही।

Recent Post