AMIT LEKH

Post: हल्की बारिश से पर्यटन नगरी का हो जाता है बुरा हाल जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं

हल्की बारिश से पर्यटन नगरी का हो जाता है बुरा हाल जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जलसंसाधन विभाग की कॉलोनियों में सड़कों का जाल बिछा है मगर बारिश के पानी के निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम कहीं नहीं है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला का एक मात्र पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर आज बिहार सरकार, जिला प्रशासन, लोकल प्रशासन, जलसंसाधन विभाग,वन विभाग और पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास से पर्यटन क्षेत्र में प्रति वर्ष एक नया आयाम व इबारत लिख रहा है। ऊपर से चकाचौंध दिखने वाला पर्यटन नगरी का असली सूरत तब नज़र आता है जब बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव नज़र आने लगता है। जलसंसाधन विभाग कॉलोनियों में सड़कों का जाल बिछा है मगर बारिश के पानी के निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम कहीं नहीं है।

जिसकारण ई टाइप स्थित पुराना शिव मंदिर स्टोर के चारो तरफ जल-जमाव हो जाता है, वहीं वन सभागार परिसर में भी ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के वजह से जलजमाव होता है। बतादें बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर टंकी बाजार और तीन आरडी पूल चौक के बीच सड़क किनारे जल-जमाव हो जाता है। टंकी बाजार मेन रोड स्थित निवासी समाजसेवी आलोक यादव ने बताया कि सड़क से घर की तरफ जाने के लिए सड़क पर लगे पानी से होकर जाना पड़ता है।कम से कम सड़क प्राधिकरण को चाहिए कि शहरी क्षेत्र के अंदर जलजमाव नहीं हो इसके लिए सड़क किनारे पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाना चाहिए।

Recent Post