विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पटना समेत आधा दर्जन शहरो में बनेगा पावर सब स्टेशन, बेतिया भी शामिल
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। राज्य के आधा दर्जन शहरों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए ऊर्जा विभाग ने आधा दर्जन जिलों में पावर सब-स्टेशन लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग ने सहमति भी दे दी है। सब- स्टेशन पटना के कंकड़बाग, खगौल व बिहटा के अतिरिक्त समस्तीपुर, मधुबनी, बेतिया, छपरा, बेगूसराय और किशनगंज में बनाए जाएंगे। विभाग ने इसके निर्माण में आने वाली लागत को करीब 101 करोड़ रुपये बताया है। हर पावर सब-स्टेशन में 10-10 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाएंगे।
इससे न सिर्फ संबंधित इलाकों की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि लगातार और हाई वोल्टेज युक्त बिजली प्राप्त हो सकेगी। विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में सभी पीएसएस प्रोजेक्ट के लिए टोकन राशि के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये का आवंटन करा दिया है। वहीं, छपरा अंचल के विभिन्न जिलों में 33 केवी लाइन निर्माण को लेकर भी 9.04 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। पटना में तीन जगहों पर पावर सब स्टेशन बनेंगे। यह गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन (जीआइएस) आधारित होंगे। कंकड़बाग-2 में 14.86 करोड़ की लागत से श्रीराम स्कूल के पास, 14.01 करोड़ की लागत से खगौल के भगवतीपुर में तथा 12.76 करोड़ की लागत से बिहटा के सिमरी एवं पैनाल में पीएसएस का निर्माण होगा। इनके अलावा समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड स्थित देसरी गांव में 12.76 करोड़ की लागत से, मधुबनी के लदनियां प्रखंड में 10.82 करोड़ की लागत से सब-स्टेशन का निर्माण होगा। साथ ही बेतिया नगर निगम के तहत जीएमसीएच कॉलेज परिसर में 7.30 करोड़ की लागत से तो छपरा सदर प्रखंड के जयप्रकाश कॉलेज कैंपस में 8.77 करोड़ की लागत से सब-स्टेशन का निर्माण होगा। बेगूसराय नगर निगम के जीडी कॉलेज परिसर में 11.70 करोड़ से और किशनगंज जिले के पेठिया प्रखंड के दामलबारी गांव में 8.02 करोड़ की लागत से 10-10 एमवीए के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर क्षमता के साथ पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।