AMIT LEKH

Post: बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे राजभवन

बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे राजभवन

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मुलाकात का प्रयोजन क्या है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन यह मुलाकात राजनीतिक बताई जा रही है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है, जहां बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं। सीएम के अचानक राजभवन पहुंचने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

राजभवन में सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के साथ मुलाकात कर रहे हैं। दरअसल, अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के कारण जब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचते हैं तो बिहार में सियासी हलचल तेज हो जाती है। मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचते ही सियासत में तरह तरह के कयास लगाने शुरू हो जाते हैं। बारिश के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे हैं, ऐसे में हलचल बढ़ना लाजमी हो जाता है। मुलाकात का प्रयोजन क्या है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन यह मुलाकात राजनीतिक बताई जा रही है। इससे पहले 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ से मुलाकात की थी। सीएम और राज्यपाल के बीच करीब 40 मिनट तक मुलाकात हुई थी। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं।

Comments are closed.

Recent Post