AMIT LEKH

Post: गंडक बराज के पूर्वी नहर के 7 नम्बर फाटक में फंसे हिरण के रेस्क्यू में जुटे वनकर्मी

गंडक बराज के पूर्वी नहर के 7 नम्बर फाटक में फंसे हिरण के रेस्क्यू में जुटे वनकर्मी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। गंडक बराज के पूर्वी नहर के 7 नम्बर फाटक में नेपाल से नदी की बाढ़ मे बहकर आए बारहसिंगा हिरण के रेस्क्यू के लिए वनकर्मी जुटे हुए है। वन विभाग ने इसके रेस्क्यू के लिए गंडक विभाग प्रशासन को लिखित आवेदन देकर उपर्युक्त फाटक खोलने का आग्रह किया है। जिस पश्चात 7 नम्बर नहर फाटक को खोल दिया गया।

बतादें की गंडक नदी के जलस्रोत एरिया में लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है। नेपाल स्थित पहाड़ों पर हो रही बारिश से हुए तेज बहाव में बहकर चितवन जंगल व वीटीआर जंगल के जानवर नारायणी,तमसा व सोनभद्र नदी के रास्ते उफनती धारा में जंगली जानवर बहते हुए चले आ रहे हैं जो गंडक बराज के फाटक में आकर फंस जा रहे हैं। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि रेस्क्यू किए जाने वाले जानवरो का मेडिकल जांच कर जंगल मे पुनः छोड़ दिया जाता है। वहीं मृत पाए जाने वाले जानवरों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया जाता है।

Recent Post