विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
आप कहेगें तो पैर पकड़ लुगा, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्यू कही यह बात
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के राजस्व भूमि सुधार विभाग में की ओर से बुधवार को बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। पटना में आयोजित खास कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंपा। इस दौरान सीएम नीतीश ने जमीन सर्वेक्षण का काम बेहतर ढंग से करने का निर्देश भी दिया।
सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जमीन सर्वेक्षण का काम पूरा करा लें। सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा से कहा कि हाथ जोड़कर कह रहा हूं जमीन सर्वेक्षण का काम जल्द पूरा करेंगे। पैर पकड़ने को कहेंगे तो पैर पकड़ लूंगा। जुलाई 2025 तक काम को खत्म करें। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण का काम जल्द से पूरा करा लीजिए। पूरे बिहार में जमीन सर्वेक्षण का काम जल्द पूरा होना चाहिए। यह काम दिसंबर 2020 में पूरा होना चाहिए था। अब 2024 में पूरा करने की बात कही गई है। अभी सभी काम जून 2025 तक खत्म करने की बात कही जा रही। यह काम और जल्दी ही जाना चाहिए. 2025 में चुनाव भी होना है। चुनाव से पहले सभी काम खत्म होना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने सख्ती से कहा कि जुलाई 2025 तक काम को पूरा कर लीजिए। जल्द काम खत्म होगा तो लोगों को कह सकेंगे कि काम हुआ है। सभी डीएम की भी जिम्मेदारी है कि काम को पूरा करवाए। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि पहले हर गांव में जमीन का झगड़ा होता था। पारिवारिक विवाद में हमेशा झगड़ा होता था। इस विवाद में लोगों की जान तक चली जाती थी। 60 फीसदी मामले सिर्फ जमीन विवाद के होते थे। 2013 में हमने एरियल फोटोग्राफी शुरू कराई। अब जमीन सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि 130 साल के इतिहास में यह पहला मौका है। सीएम नीतीश कुमार ने विशेष सर्वेक्षण का काम शुरू किया है. 1870 में पहली बार सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ था। जो काम 130 सालों में नहीं हुआ वो अब हो रहा है। बिहार में जमीन विवाद के कारण केस मुकदमे बढ़े है। इसे खत्म करने के लिए बिहार में जमीन के सर्वे की बड़ी शुरुआत की जा रही है। हवाई एरियल के जरिए सर्वेक्षण का काम शुरू है। इस काम के लिए नीतीश कुमार का नाम सवर्ण अक्षर मे लिखा जाएगा।