AMIT LEKH

Post: मालदीप में दिवंगत हुये राजेश का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचा

मालदीप में दिवंगत हुये राजेश का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचा

बेतिया से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

बेतिया विधानसभा क्षेत्र के बरवत सेना गांव निवासी राजेश प्रसाद यादव की मालदीप में विगत दिनों दुखद मृत्यु हो गयी

न्यूज़ डेस्क, संपादकीय डेस्क बेतिया 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया विधानसभा क्षेत्र के बरवत सेना गांव निवासी राजेश प्रसाद यादव की मालदीप में विगत दिनों दुखद मृत्यु हो गयी।

फोटो : मोहन सिंह

सूचना की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री सह बेतिया विधायक श्रीमति रेणु देवी द्वारा आवश्यक प्रयास किया गया और अंततः मृतक का पार्थिव शरीर विमान द्वारा मालदीव से भारत लाया गया। आज मृतक राजेश का पार्थिव शरीर बेतिया, बरवत सेना उनके घर लाया गया।

आज मृतक के घर पहुंचकर रेणु देवी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। शव को मालदीव से भारत लाने में मा. केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे एवं मा. सांसद डॉ संजय जायसवाल के द्वारा किये गए सहयोग के लिए रेणु देवी ने आभार प्रकट किया।

Recent Post