AMIT LEKH

Post: सुलभ शौचालय निर्माण की मांग

सुलभ शौचालय निर्माण की मांग

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

वरिष्ठ समाजवादी नेता व जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन दिनों त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में गंदगी एवं दुर्गंधयुक्त पानी के वहाव से आमलोगों एवं फूटकर दुकानदारों का दम घुट रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र निवासी वरिष्ठ समाजवादी नेता व जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन दिनों त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में गंदगी एवं दुर्गंधयुक्त पानी के बहाव से आमलोगों एवं फूटकर दुकानदारों का दम घुट रहा है। गन्दा पानी के बहाव से मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय के नही रहने के कारण हो रहा है।

फोटो : संतोष कुमार

पूर्व में सार्वजनिक धर्मशाला में इसकी व्यवस्था थी लेकिन धर्मशाला के पुनः निर्माण तथा नवीनीकरण के लिए तोड़ दिया गया । इधर,नगर परिषद के सौजन्य से सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था वह भी बंद-सा दिखाई पड़ रहा है।

इससे आमलोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण किस कारण से बंद है नही कहा जा सकता है। कुछ भी कारण हो जनहित में इसका निर्माण बहुत आवश्यक है।

Comments are closed.

Recent Post