रिपोर्ट: संतोष कुमार सुपौल
परिजनों ने बताया कि दोनों युवक जदिया बाजार से सामान खरीद कर वापस अपने घर जा रहे थे
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत एनएच 327 ई पर जदिया पुल के समीप अज्ञात ऑटो की ठोकर से दो बाइक सवार जख्मी हो गए। जख्मियों में मधेपुरा जिले के भतनी ओपी थाना क्षेत्र के परसाही गांव वार्ड नंबर तीन निवासी बिजेन्द्र यादव के बाईस वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार तथा सुनील यादव के उन्नीस वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार है।
घटना मंगलवार की देर शाम की है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक जदिया बाजार से सामान खरीद कर वापस अपने घर जा रहे थे। एनएच 327 ई पर जदिया पुल के निकट पीछे से अज्ञात ऑटो ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर कर जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 टीम को दिया। सूचना पाकर पुलिस के द्वारा दोनों जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। ऑटो चालक भागने में कामयाब रहा।