AMIT LEKH

Post: टीटीई ने मोकामा स्टेशन पर चलती ट्रेन से महिला यात्रियों को ट्रेन से फेंका, पीएमसीएच रेफर

टीटीई ने मोकामा स्टेशन पर चलती ट्रेन से महिला यात्रियों को ट्रेन से फेंका, पीएमसीएच रेफर

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

ट्रेन में सवार यात्रियो ने जम कर काटा बावाल, टीटीई से पुछ-ताछ जारी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। हावड़ा से पटना जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में अवैध रूप से यात्रा कर रही महिलाओं तथा पुरुष यात्रियों ने टीटीई पर ट्रेन से फेंकने का आरोप लगाया है। मोकामा स्टेशन पर महिला यात्रियों को जबरन ट्रेन से उतारे जाने के दौरान ट्रेन खुल गई। इसके बाद चलती ट्रेन से महिला यात्री को धक्का दे दिया गया।

एक महिला यात्री घायल हो गई। टीटीई की ओर से महिला यात्रियों को बदतमीजी से ट्रेन से उतारे जाने की घटना के बाद यात्री बिफर पड़े। जमकर हंगामा किया। जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी टीटीई से पूछताछ कर रही है। मोकामा से बख्तियारपुर स्टेशन तक ट्रेन में हंगामा होता रहा। घायल महिला जीरा देवी (40) की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। महिलाएं राजस्थान के उदयपुर मजदूरी करने जा रही थी। बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरेपुर गोगा के रहने वाले कुछ लोग जसीडीह स्टेशन पर हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए। जसीडीह से इन्हें पटना जाना था और फिर पटना से मजदूरी करने के लिए इन लोगों को राजस्थान के उदयपुर जाना था। इन लोगों के पास जनरल टिकट था और जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा के लिए वैध टिकट इनके पास नहीं था। मोकामा स्टेशन के पास टीटी ने पुरुष और महिला यात्रियों को ट्रेन से उतारना शुरू कर दिया। महिलाएं आरजू मिन्नत करती रही लेकिन टीटीई ने इनकी एक न सुनी। इसी दौरान ट्रेन खुल गई। ट्रेन के मोकामा स्टेशन से खुलने के बाद भी महिला यात्री जीरा देवी को टीटीई द्वारा धक्का दे दिया गया। चलती ट्रेन से टीटीई द्वारा धक्का दिए जाने के कारण पैर, हाथ, कमर और सिर में गंभीर चोटे आई। महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं यात्री टीटीई के बर्ताव पर बुरी तरह भड़क गए और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस मामले की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। रेल डीएसपी पूर्वी ने बताया कि यात्रियों की शिकायत के बाद टीटीई से पूछताछ की जा रही है। टीटीई को बख्तियारपुर में उतारा गया है। फिलहाल किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। रेल डीएसपी ने कहा कि यात्रियों द्वारा टीटीई पर महिला यात्रियों को ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाया गया है। मामले की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित यात्रियों का बयान लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post