विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
चौथी बीबी ने खोल दी पोल पट्टी तो चला विभाग का डंडा
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के एक सीआरपीएफ जवान नें बीते 14 सालों में 5 शादी करके सबको झांसा दिया। मगर उसकी यह पोल पट्टी एक चिट्ठी के जरिए दुनिया वालों के सामने आ गई। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर आरा कुटुंब न्यायालय की एक चिट्ठी घूम रही है, जिसमें लिखा है कि सिपाही हरेंद्र राम ने अपनी पहली पत्नी के जीवित रहते हुए एक से अधिक विवाह किए हैं। सिपाही की इस करतूत का खुलासा उसकी चौथी पत्नी खुशबू ने किया। खुशबू को जब अपने पति के इन कारनामों की भनक लगी तो उसने शिकायत दर्ज कराई। चिट्ठी में दर्ज शिकायतों में हरेंद्र की चौथी पत्नी ने उसकी अब तक हुई सभी शादियों की जानकारी दर्ज की है। इसके हिसाब से उसने साल 2008 से लेकर 2021 के बीच में पांच शादियां की। उसने पहली शादी साल 2008 में रिंकी से की। इसके बाद उसने 2010 में कविता कुमारी, साल 2014 में अनीता कुमारी, 2017 में शिकायतकर्ता खुशबू कुमारी और अंतिम शादी 2021 में निशा कुमारी से की। खुशबू कुमारी ने सीआरपीएफ की बटालियन बी/09 को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके ही आधार पर हरेंद्र पर विभागीय जांच हो रही है। चिट्ठी के हिसाब से सिपाही हरेंद्र नें कानूनों का उलंघन किया है।
हरेंद्र ने इन शादियों के बारे में न तो अपनी पूर्व की पत्नियों को कोई जानकारी दी और न ही विभाग में इस बात को बताया। विभाग ने पाया कि हरेंद्र ने अपनी पूर्व की पत्नियों के जीवित रहते हुए दूसरी शादियां बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए की हैं। इसके लिए उसे हिंदू विवाह अधिनियम- 1955, सिविल सेवा (आचरण) नियमावली-1964 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अधिनियम 1949 के तहत अपराधी माना गया है। हरेंद्र ने इन नियमों और अधिनियमों में दर्ज आदेशों और की अवज्ञाओं का उलंघन किया है। इस कारण उसके खिलाफ विभागीय एक्शन लिया जाएगा। ताकि आगे से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस तरह के कदाचार में लिप्त न पाया जाए।