AMIT LEKH

Post: वन महोत्सव के अवसर पर संत जेवीयर के स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण समेत कई कार्यक्रम किए

वन महोत्सव के अवसर पर संत जेवीयर के स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण समेत कई कार्यक्रम किए

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर में वन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बतादें की वाल्मीकिनगर स्थित संत जेवीयर स्कूल के बच्चों ने प्रकाश इक्कोलॉजिकल ग्रीन फाउंडेशन के सौजन्य से कई कार्यक्रम किए गए।

फोटो : नसीम खान “क्या”

जिसमे स्कूली बच्चे बढ़-चढ़ के शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संत जेवीयर स्कूल के प्रधानाचार्य अमर नाथ सिंह और प्रकाश इक्कोलॉजिकल ग्रीन फॉउंडेशन के चेयरमैन मनोज कुमार ने बच्चों को पर्यावरण से सम्बंधित जानकारियां दीं। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई।

वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान क्रमशः रौशनी कुमारी और ऋषभ कुमार को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।

Recent Post