AMIT LEKH

Post: पेय-जलापूर्ति व अतिथि गृह के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पेय-जलापूर्ति व अतिथि गृह के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

दो वर्ष होने को आए लेकिन अबतक भुगतान नहीं किया गया है।

शीर्षकार्य अंचल के पेय-जलापूर्ति प्रतिष्ठान और अतिथि गृह के दैनिक बेतनभोगी के सामने 2021 का बेतन भुगतान नहीं मिलने से परिवारिक जीवनयापन में संकट उतपन्न हो गया है

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र में गंडक प्रोजेक्ट के शीर्षकार्य अंचल के दैनिक बेतनभोगी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने बताया कि 2021 का पूरे वर्ष का बेतन भुगतान अबतक नहीं किया गया है।

इसके लिए कर्मचारियों ने कई बार सरकार के अधिकारियों को इस बाबत चिट्टी और ज्ञापन देकर अवगत भी कराया, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम सब कई बार हड़ताल पर गए, हर बार हमें झूठे आश्वासन और दिलासा दिलाकर काम पर वापस बुलाया गया। दो वर्ष होने को आए लेकिन अबतक भुगतान नहीं किया गया है। वही शीर्षकार्य अंचल के पेय-जलापूर्ति प्रतिष्ठान और अतिथि गृह के दैनिक बेतनभोगी के सामने 2021 का बेतन भुगतान नहीं मिलने से परिवारिक जीवनयापन में संकट उतपन्न हो गया है। जिस वजह से ये पीड़ित कर्मचारी मानसिक तनाव व पीड़ा से गुज़र रहे हैं। इधर जलापूर्ति ठप्प होने से प्रचंड रूप ले रही गर्मी में गंडक प्रोजेक्ट के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल का संकट गहराने लगा है।

Recent Post