AMIT LEKH

Post: मां भगवती मंदिर के निर्माण को लेकर हुआ शिलान्यास और भूमि पूजन

मां भगवती मंदिर के निर्माण को लेकर हुआ शिलान्यास और भूमि पूजन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मयुरवा गांव वार्ड नंबर एक में मां भगवती मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को भव्य मंदिर के निर्माण के लिए विधिवत पूजा-पाठ के साथ भूमि-पूजन का कार्य संपन्न हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कुसहा पंचायत के मयुरवा गांव वार्ड नंबर एक में मां भगवती मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को भव्य मंदिर के निर्माण के लिए विधिवत पूजा-पाठ के साथ भूमि-पूजन का कार्य संपन्न हो गया । इसका विधिवत भूमि-पूजन बरिष्ट समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद यादव ने किया। जबकि इस कार्य को पंडित आमोद झा ने संपन्न कराया। शिलान्यास पूजा के दौरान लक्ष्मी प्र. यादव ने बताया कि वो अपनी भूमि में स्थानीय ग्रामीण जनों से इसमें चंदा द्वारा जो भी राशि आयेगा उससे पुरानी मंदिर को तोड़कर भव्य मंदिर निर्माण कराया जाएगा।

इस मां भगवती के यहां हजारों भक्त हैं। मां भगवती के भव्य मंदिर को बनाने के लिए दशकों से प्रयास किया जा रहा था, परंतु संयोग नहीं बन रहा था। यह मंदिर कुसहा पंचायत के मयुरवा गांव में पहला बड़ा मंदिर होगा। मौके पर शंकर यादव, त्रिभुवन यादव, अमित कुमार, सुनील कुमार, पंसस बोधि यादव, उप मुखिया गणेश कुमार, बिरेन्द्र साह, ब्रमदेव यादव, दीनदयाल यादव, अनिल कुमार अनल, संतोष यादव, लक्ष्मी यादव, योगेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Recent Post