AMIT LEKH

Post: रायगढ़, रक्सौल व जयनगर से चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन

रायगढ़, रक्सौल व जयनगर से चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

इसके अलावा रक्सौल से देवघर और जयनगर से आसनसोल के बीच भी ट्रेन परिचालन की जायेगी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सावन में सुल्तानगंज और देवघर जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है। यह ट्रेन सरायगढ़ से सहरसा होते हुए देवघर जायेगी। जबकि इसके अलावा रक्सौल से देवघर और जयनगर से आसनसोल के बीच भी ट्रेन परिचालन की जायेगी। सरायगढ़ देवघर एक्सप्रेस 055 73/74 संख्या के साथ रवाना होगी।

सरायगढ़ से यह ट्रेन 3.05 में खुलेगी. देवघर 11:30 में पहुंचेगी. 11:45 में देवघर से खुलकर 22.15 में सरायगढ़ पहुंचेगी। 21 जुलाई से यह ट्रेन रवाना होगी। इसमें सामान्य डब्बे रहेंगे। इसी तरह रक्सौल देवघर एक्सप्रेस ट्रेन रविवार, मंगलवार व गुरुवार को रवाना होगी। रक्सौल से 5.15 सुबह में खुलेगी समस्तीपुर 9.50 पहुंचेगी। देवघर 16:45 में ट्रेन पहुंचेगी। 17:45 में यह रवाना होगी। यह रात में 2:40 में समस्तीपुर जंक्शन आयेगी। इसी तरह जयनगर आसनसोल एक्सप्रेस 05597/98 संख्या के साथ रवाना होगी। गुरुवार शुक्रवार और रविवार यह ट्रेन चलेगी। जयनगर से 22:00 बजे खुलेगी और आसनसोल 11:30 में पहुंचेगी। समस्तीपुर यह ट्रेन रात में 12:45 बजे आयेगी।

Recent Post
14:59