



विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के निशान है
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग 30 के समीप 70 फीट सड़क पर आगजनी कर बवाल खड़ा कर दिया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी पटना में दो बच्चों का एक साथ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। बेऊर थाना क्षेत्र के 70 फीट की घटना है। दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के निशान है।
वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग 30 के समीप 70 फीट सड़क पर आगजनी कर बवाल खड़ा कर दिया है। मामला पटना के बेउर थाना क्षेत्र स्थित लालू पेट्रोल पंप के पास का है, जहां एक पानी भरे गड्ढे में एक साथ दो नाबालिग बच्चों का शव मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों बरामद मृतक नाबालिग बच्चे पास के रहने वाले है। फिलहाल घटना की सूचना पर बेऊर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं घटना से नाराज लोगों ने इसे हत्या बताया है और सड़क जामकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।