AMIT LEKH

Post: सर्पदंश पीड़ित महिला व बालक का अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार से पहले तांत्रिक ने किया झाड़ फूंक

सर्पदंश पीड़ित महिला व बालक का अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार से पहले तांत्रिक ने किया झाड़ फूंक

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में सोमवार को एक अजीब तमाशा देखने को मिला। एक बच्चे व महिला को सांप ने डंस लिया था। उसके परिजन उसका इलाज कराने के लिए अनुमंडलीय लेकर पहुंचे थे। लेकिन पहले चिकित्सक से उपचार के बजाय एक महिला व पुरूष तांत्रिक पहुंची और बच्चे व महिला का झाड़-फूंक से इलाज करने लगी।

फोटो : संतोष कुमार

हद तो यह हो गई कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में इस तरह के अंधविश्वास का तमाशा चलता रहा और बच्चे व महिला की इलाज करने की बजाय लोगों के साथ अस्पताल कर्मी भी मजमा लगाकर तमाशा देखते रहे। जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर नौ निवासी रौशन कुमार की पत्नी पच्चीस बर्षीय खुशबू कुमारी को आंगन नहाने जा रही इसी दौरान सांप ने डंस लिया वही थाना क्षेत्र के महेशुआ गांव के रहने वाले छ: बर्षीय बालक मो.एखलाक को खेलने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गया।

जिसके बाद दोनों के परिजनों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे और चिकित्सक से उपचार के बजाय एक महिला व पुरूष तांत्रिक से अस्पताल परिसर में झाड़फूंक से ठीक कर देने का दावा पर झाड़फूंक करवाने लगे। ऑन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सूर्यकिशोर मेहता ने बताया कि परिजन इलाज के बजाय झाड़फूंक करवाने लगे है। इसमें हम क्या कर सकते है। पूछने पर सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर ने बताया कि आपलोग कॉपरेट कीजिए। सर्पदंश पीड़ित स्वंय झाड़फूंक करवाते है। कही-कही पर तो परिजनों के द्वारा चिकित्सकों से झगड़ा भी किया जाने लगता है। वैसे अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से बोल दीजिए वो इनको हटा लेंगे।

Recent Post