जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
आचार्य अध्यात्म मर्मज्ञ हरिनन्दन परमहंस जी महाराज की जन्मस्थली मचहा गांव में स्थित भव्य महर्षि में ही आश्रम में रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत सिद्धपीठ भागलपुर कुप्पाघाट के वर्तमान आचार्य अध्यात्म मर्मज्ञ हरिनन्दन परमहंस जी महाराज की जन्मस्थली मचहा गांव में स्थित भव्य महर्षि मेंही आश्रम में रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई गई।
भगवान की तरह शिष्यों ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की तैल चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना की और आश्रम के साधुजनों को सम्मानित भी किया। साधुजनों ने भी उन्हें आर्शीवाद दिया। इस पुनीत अवसर पर प्रातः कालीन स्तुति, विनती पाठ, आरती के साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।महर्षि मेंही आश्रम में सुबह से भक्तों की भीड़ रही। महर्षि मेंही आश्रम के संत स्वामी अमलेश बाबा ने संदेश दिया कि एक शिष्य के लिए गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है। कबीरदास का दोहा, गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए,सुनाया। यह भी कहा कि गुरु की प्रतिमा मिट्टी या पत्थर की बनाकर कोई शिष्य पूजन करता है तो उसे भी ज्ञान प्राप्त होता है।
मौके पर महर्षि मेंही आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी विद्यानन्द बाबा सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह, समाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार साह, तारणी प्रसाद यादव, शिक्षक रंजन कुमार, विजय कुमार सिंह, पंसस बोधि यादव, बिरेन्द्र साह, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, जय प्रकाश यादव, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, शंभूनारायण यादव, दिलेन कुमार, दिलखुश कुमार, भागवत यादव, भूपेंद्र यादव, ब्रह्मदेव यादव, मल्लिक यादव आदि उपस्थित थे।