विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
गोबिंदपुर में अपने ननिहाल आए युवक की मौत बिजली की करंट लगने से रविवार को हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
हरसिद्धि, (ए.एल.न्यूज़)। थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर में अपने ननिहाल आए युवक की मौत बिजली की करंट लगने से रविवार को हो गई। तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी जनक साह का पुत्र सोनू गुप्ता अपने मामा लक्षमण प्रसाद के यहां आया था।
लक्ष्मण प्रसाद अपना घर अपने बहनोई सपही निवासी से बेच दिए हैं। उसी छत पर सोनू रात्रि में लाइन जोड़ रहा था कि उसे करंट लग गई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जनक साह अपने पुत्र का शव लेकर अपने घर चले गए और पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। बिजली की करंट से एक युवक की मौत हरसिद्धि, जागापाकड़ पंचायत के वार्ड 10 निवासी हरी मुखिया के इकलौता पुत्र रामज्ञान मुखिया उम्र करीब 35 वर्ष की मौत रविवार को बिजली की चपेट में आने से हो गई। स्थानीय मुखिया कपिल देव राम ने बताया कि सुबह करीब दस बजे मृतक रामज्ञान मुखिया अपने दरवाजे पर गड़ा हुआ बिजली पोल के समीप गया, ज्योहि उसमे पोल से जमीन में लगाए गए स्पोट को पकड़ा तो उसी में बिजली करंट थी। बिजली करंट लगने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।