बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
मजिस्ट्रेट ने पीड़ित की हालत देख युवक को छोड़ने और अस्पताल भर्ती करने का दिया आदेश
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया पुलिस का एक और चेहरा आया सामने, थाना से सटे निजी जमीन पर निर्माण रोकने और नियमसंगत कानून की बात करने पर पीड़ित को घंटों घसीट कर मारा-पीटा।
मार पीट कर मन भर जाने के बाद कस्टडी लेकर गई अवर निरीक्षक मधु कुमारी को युवक की हालत देखकर मजिस्ट्रेट ने खूब लगाई फटकार और अविलम्ब जमानत देते हुए जीएमसीएच इलाज करने का दिया आदेश। पूर्व में भी थाना द्वारा विवाद होने पर सीओ की रिपोर्ट पीड़ित के पक्ष में आई थी।
बावजूद पीड़ित के पिता ने एक बार काम नहीं रोकने की बात पर दिया था रुपया और फिर मांगा जा रहा था रुपया, नहीं देने पर सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिस ने खूब हंगामा और किया मारपीट। पीड़ित रंजीत चौधरी पिता रामायण चौधरी सा. बैरिया के बयान पर एक बार फिर बैरिया पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठ गया है। एक के बाद एक पुलिस की नियम विरूद्ध कार्य पुलिस की छवि को धुमिल कर रहा है।