AMIT LEKH

Post: अजगैबीनाथ शिव मंदिर मेलाग्राउंड में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गूंजा भोलेनाथ का जयघोष

अजगैबीनाथ शिव मंदिर मेलाग्राउंड में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गूंजा भोलेनाथ का जयघोष

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी को शहर के मेला ग्राउंड स्थित अजगैबीनाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर को जल चढ़ाया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी को शहर के मेला ग्राउंड स्थित अजगैबीनाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर को जल चढ़ाया। इस दौरान हर – हर महादेव से शिवालय गूंज उठा। मंदिरों के आसपास माला-फूल और प्रसाद की दुकानें लगी है। श्रद्धालु सुगमता से बाबा के दर्शन और जलाभिषेक कर सकें,इसके लिए शिव मंदिर पूजा समिति सदस्यों के द्वारा भव्य व्यवस्था की गई।

इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र के कोशी कलौनी डपरखा शिव मंदिर और बघलेश्वर धाम शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है। यहां भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच रहे है। मंदिरों के आसपास बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल-माला की भी दुकानें सज गई है। खासकर मेला ग्राउंड स्थित अजगैबीनाथ शिव मंदिर के आसपास सोमवार को मेले जैसा माहौल दिखने लगा। मेला ग्राउंड अजगैबीनाथ शिव मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राजीव झा ने बताया कि मेला ग्राउंड मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। मेला ग्राउंड अजगैबीनाथ मंदिर के संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार,सचिव अशोक कुमार,शिवा विहारी दिनकर ,नीरज आदि ने बताया कि मंदिर का देखरेख मंदिर पूजा कमिटी की ओर से की जाती है।

Recent Post