AMIT LEKH

Post: उत्पाद विभाग के एएसआई के विरुद्ध पीड़ित पान दुकानदार ने उच्चधिकारियों से लगाई गुहार

उत्पाद विभाग के एएसआई के विरुद्ध पीड़ित पान दुकानदार ने उच्चधिकारियों से लगाई गुहार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बेरोजगार युवक के अदने पान गुटखा की दूकान से मुफ्तखोरी के आदी प्रतीत हो रहे, उत्पाद विभाग के स्थानीय एएसआई

दाम मांगने पर नशीला पदार्थ दुकान में रखवाकर जेल भेजनें की खाकी धौस जमाते 

आहत पान विक्रेता ने प्रधान सचिव उत्पाद एवं मध निषेध विभाग बिहार सरकार सहित अन्य को लिखा पत्र

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंजअनुमंडल क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव वार्ड नंबर आठ निवासी पीड़ित पान बिक्रेता ने प्रधान सचिव उत्पाद एवं मध निषेध विभाग बिहार सरकार,पुलिस महानिदेशक, पटना पुलिस अधीक्षक सुपौल, उत्पाद अधीक्षक सुपौल को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने ने दर्ज शिकायत में कहा कि नगर परिषद क्षेत्र डपरखा कोशी कलौनी चौक पर पान दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता हूं।

त्रिवेणीगंज उत्पाद थाना पुलिस कर्मियों के द्वारा महीनों से बराबर मेरे दुकान पर आकर पान, सिगरेट, गुटखा वगैरह की मांग किया जाता है। पैसा मांगने पर मुझे गाली देते हुए धमकी देते है कि तुम बार बार पान, सिगरेट, गुटखा के पैसे मांगते हो,तुमको एक न एक दिन जेल भेज देंगे। पुनः चौदह जुलाई रोज रविवार को लगभग चार बजे शाम में उत्पाद विभाग त्रिवेणीगंज के सहायक अवर निरीक्षक शमशाद आलम पुलिस बल के साथ मेरे दुकान पर आए व बोले कि सिगरेट व पान लाओ , मैंने पैसे मांगे तो मुझे लप्पड़ -थप्पड़ देते हुए गाड़ी में बैठा लिए व बोले कि तुम्हारे दुकान की जांच करेंगे। तुम नशीला पदार्थ बेचते हो। मैं जब जबाब दिया कि सर मेरे दुकान का तलाशी ले सकते है, मैं किसी तरह का नशीला पदार्थ नही बेचता हूं। तब स्थानीय लोगों के समक्ष मेरे दुकान की तलाशी ली गई। मेरी दुकान से कोई नशीली पदार्थ बरामद नही होने पर मुझे गाड़ी में बैठाए रखा व छोड़ने के एवज में पन्द्रह हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग किए। जिससे स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए मुझे उत्पाद थाना पुलिस के कब्जे से छुड़ाए , जिस घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वारयल भी हुआ। इसके बाद मुझे त्रिवेणीगंज उत्पाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक शमशाद आलम एवं इनके पाले हुए अधीनस्थ तस्करों के द्वारा धमकी दी जा रही है कि तुम्हारे दुकान से कुछ न कुछ नशीला पदार्थ बरामद कर ही लेंगे। भविष्य में मेरे दुकान में सुनियोजित साजिश के तहत नशीला पदार्थ रखवाकर मुझे फंसाने अथवा मेरे साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उसकी सारी जिम्मेवारी मात्र सहायक अवर निरीक्षक शमशाद आलम व उनके अधीनस्थों की होगी। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा उक्त घटना एवं भविष्य की आशंका से आहत होकर मेरी मानसिक दशा खराब हो जाने के कारण विलम्ब से आवेदन दे रहा हूं।

Recent Post