AMIT LEKH

Post: सावन में बोल बम की सज गई दुकाने गेरुआ मय हुआ वाल्मीकिनगर

सावन में बोल बम की सज गई दुकाने गेरुआ मय हुआ वाल्मीकिनगर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर सावन के रंग में पूरी तरह से रंग गया है।गोलचौक, कौलेश्वर त्रिवेणी,जटाशंकर आदि जगहों पर बोलबम से सम्बंधित दुकाने सज कर लग गई है। बतादें की पूरा वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र बोलबम मय हो चला है। चारो तरफ गेरुआ ही गेरुआ रंग से सराबोर नज़र आ रहा है।

बतातें चलें कि वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नारायणी के घाटों त्रिवेणी, कौलेश्वर, काली घाट, बेलवा आदि तटों पर श्रद्धालु स्नान ध्यान पूजार्चना व जलबोझी कर उत्तरप्रदेश स्थित अटलाहिया और रामनगर स्थित नर्देश्वर मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। श्रद्धालु निजी सवारी व बसों के द्वारा वाल्मीकिनगर स्थित गोलचौक पहुंचते हैं।जहां बोलबम के नारों के साथ पूजार्चना व जलबोझी के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद स्पेशल सावन में लगी दुकानों से करते हैं। कांवड़,प्लास्टिक के बिछावन, टॉर्च, पैंट, बनियान, कैर्री बैग आदि खरीद करते हैं। रविवार को त्रिवेणी संगम व दूसरे घाटों पर स्नान ध्यान कर गन्तव्य स्थानों के लिए श्रद्धालु प्रस्थान कर जाते हैं।

Recent Post