AMIT LEKH

Post: गंडक नदी के तेज धार में छोटी नाव टूटी एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर चार मजदूरों की बचाई जान

गंडक नदी के तेज धार में छोटी नाव टूटी एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर चार मजदूरों की बचाई जान

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

चारों मजदूरों ने किसी तरह तैर कर पूल के स्लैब पर शरण लिया जिसके बाद हनुमानगंज थाना की पुलिस और खड्डा एसडीएम के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच उन मजदूरों का रेस्क्यू किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। गंडक नारायणी नदी में बगहा के चार मजदूरों की जान पर, तब, आफत पर बन आई जब लकड़ी छानने के क्रम में उत्तरप्रदेश के खड्डा थाना अंतर्गत पनियहवा क्षेत्र में उनकी छोटी नाव नदी की तेज धारा में टूट गई।

चारों मजदूरों ने किसी तरह तैर कर पूल के स्लैब पर शरण लिया जिसके बाद हनुमानगंज थाना की पुलिस और खड्डा एसडीएम के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच उन मजदूरों का रेस्क्यू किया। बतादें की इन चारों मजदूरों की पहचान बगहा के कैलाशनगर स्थित वार्ड 8 के शैलेश, भुआली, राजकुमार और लोहा सहनी के रूप में हुई है। खड्डा के एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने बताया की नाव पर लकड़ी लादकर लौटते समय उनकी नाव टूट गई और ये सभी पानी में डूबने लगे। जब सूचना मिली तो मैं खुद एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कराया। सभी को सुरक्षित उनके घर वापस भेज दिया गया है।

Recent Post