AMIT LEKH

Post: वृक्षारोपण करके पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओं, इस दुनिया को सुंदर बनाओ का दिया संदेश

वृक्षारोपण करके पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओं, इस दुनिया को सुंदर बनाओ का दिया संदेश

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव ने कहा कि वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है, पर्यावरण की रक्षा तभी संभव है जब पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष होंगे

विद्यालय के शिक्षक राजकिशोर पांडेय ने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं पौधारोपण करें और घर-परिवार के सदस्यों को भी एक-एक पौधा लगाने को अवश्य प्रेरित करें

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया में क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया और विद्यालय परिवार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज विद्यालय में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव ने कहा कि वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है, पर्यावरण की रक्षा तभी संभव है जब पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष होंगे। इसके लिए क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है।

विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रानी कुमारी ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाये रखने और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरुरी है। इसी क्रम में आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ मिलकर फलदार और छायादार आम, जामुन, अमरूद, महोगनी आदि के लगभग 300 पेड़ लगाएं। विद्यालय के शिक्षक राजकिशोर पांडेय ने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं पौधारोपण करें और घर-परिवार के सदस्यों को भी एक-एक पौधा लगाने को अवश्य प्रेरित करें। साथ ही पौधे को समय-समय पर पानी दें और उसकी रक्षा भी करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सकें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार, चंद्रशेखर तिवारी, राजन कुमार, मधुरेन्द्र तिवारी, अभिषेक आनंद, शिक्षिका सुनीता कुमारी, आशा वर्मा, सीमा भारती, सुषमा शर्मा, स्वर्णलता भारती,आकांक्षा कुमारी सहित अन्य शामिल हुए।

Recent Post