AMIT LEKH

Post: इलाज के दौरान पच्चीस वर्षीय युवक की मौत परिजनों में कोहराम

इलाज के दौरान पच्चीस वर्षीय युवक की मौत परिजनों में कोहराम

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पिलुआहा वार्ड नंबर चार निवासी चंदन ऋषिदेव उम्र पच्चीस वर्ष की ईलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत पिलुआहा वार्ड नंबर चार निवासी चंदन ऋषिदेव उम्र पच्चीस वर्ष की ईलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी। मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है। पीड़ित परिजन ने थाना क्षेत्र के कुसहा गाँव के पांच लोगों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का आवेदन दिया है। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी ही कमाई से पूरे परिवार का परवरिश होता था। मृतक की शादी तीन साल पहले हुई थी। और उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है।मृतक के चचेरे भाई संजय कुमार ने बताया कि मृतक पंजाब में मजदूरी किया करता था। जो बीते एक जुन को घर से पंजाब के फरीदकोर्ट जिला पिंडी बलौचा गाँव में एक सरदार के खेत में धान रोपने के लिए गया था। जँहा कुसहा गाँव के आधा दर्जन मजदूर रहते है। उन लोगों से बीते पांच जुन को पंजाब में सोने को लेकर विवाद हो गया। जिस दौरान आधा दर्जन मजदूरों ने चन्दन ऋषिदेव को बेहरमी से सिर और पेट में लात घुसे से पीटा। सिर के ज़ख्म का ईलाज उसने करवा लिया था। और वापस घर लौट आया। लेकिन उसके बाद यहां उसके पेट में अचानक दर्द उठा। इसके बाद परिजनों से अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज होने के कई दिनों बाद मारपीट के चलते पेट में इंफेक्शन होने की वजह से इलाज समुचित नहीं हो सका। लेकिन इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना परिवार वालों ने जदिया थाने को दिया। जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि मारपीट से एक की मौत होने का मामला सामने आया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का फिलहाल पता चल सकेगा।

Recent Post