AMIT LEKH

Post: लूट की बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार

लूट की बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के किशनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर लूटे गए बाइक के साथ अपराधी को चौबिस घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने कहा कि मंगलवार को एनएच 57 पर कोसी महासेतु एवं कोसी ढाबा के बीच दिन के 11:30 बजे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ निवासी महाकान्त कुमार झा से ग्लेमर बाइक एवं एक मोबाइल लूट लिया था। अनुसंधान के क्रम में घटना सत्य पाया गया।

जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए बुधवार को घटना के मुख्य अभियुक्त थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी जयनंदन कुमार को मुरली पेट्रोल पंप के पास से एक अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जयनंदन की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त आरवन फाइव बाइक भी बरामद किया गया है। वहीं कांड में लूटी गई ग्लेमर बाइक भी थरिया चौक के पास से बरामद किया गया। कांड में लूटी गई मोबाइल कांड के अन्य दो फरार अभियुक्त के पास है। जो अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि घटना में प्रयुक्त ब्लू रंग के आरवन फाइव बाइक, लूटी गई ग्लेमर बाइक, एक उजले रंग का अपाचे बाइक व एक रीयल मी का मोबाइल बरामद किया गया है। छापेमारी दल में एसआई अर्जुन कुमार पाल, अभिषेक कुमार, एएसआई सोनल कुमार, पुलिस जवान तरुण कुमार भारती, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश यादव के अलावा डीआईयू टीम शामिल थे।

Recent Post