AMIT LEKH

Post: पिकअप वाहन ने पैंसठ वर्षीय वृद्ध औरत को मारा ठोकर वृद्ध जख्मी रेफर

पिकअप वाहन ने पैंसठ वर्षीय वृद्ध औरत को मारा ठोकर वृद्ध जख्मी रेफर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 327 ई रहठा चौक पुल के समीप बुधवार की देर संध्या में अज्ञात पिकअप वाहन ने एक वृद्ध औरत को ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के गजहर गांव वार्ड नंबर पांच निवासी भंवरी देवी उम्र पैंसठ वर्ष के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि जख्मी भंवरी देवी रहठा पर लगे हाट मैं सब्जी खरीद कर अपने घर वापस जा रही थी।
सड़क पार करने के दौरान अज्ञात पिकअप ने ठोकर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

Recent Post