AMIT LEKH

Post: आपसी विवाद और मारपीट में छः महिला समेत दस जख्मी

आपसी विवाद और मारपीट में छः महिला समेत दस जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एक जख्मी मोहम्मद वसीम ने बताया बात कुछ भी नहीं है, आपसी कहा सुनी के दौरान दोनों पक्षों में यह घटना घटी है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कड़हरवा वार्ड नंबर दस में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में छः महिला सहित दस लोग जख्मी हो गए।

फोटो : संतोष कुमार

घायलों में प्रथम पक्ष कड़हरवा वार्ड नंबर दस निवासी मोहम्मद रसीद उम्र पैंतालीस वर्ष, समीला खातून उम्र तीस वर्ष, अफसाना खातून उम्र पच्चीस वर्ष, मोहम्मद फारुख उम्र तीस वर्ष, वही द्वितीय पक्ष के घायलों में नाजमी खातून उम्र पच्चीस वर्ष, नजीना खातून उम्र अठारह वर्ष, जहरुल खातून उम्र तीस वर्ष, शबाना खातून उम्र पच्चीस वर्ष, मोहम्मद वसीद उम्र छियालीस वर्ष, मोहम्मद ताहिर उम्र तिरेपन वर्ष शामिल है।

छाया : अमिट लेख

परिजनों के द्वारा सभी जख्मी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ, डॉक्टर उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर समीला खातून, मोहम्मद राशिद, नाजमी खातून, मोहम्मद वसीद, को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। प्रथम पक्ष की जख्मी अफसाना ने जानकारी देते हुए बताया की मैं एक छोटा सा किराना दुकान चलाती हूं।

मेरे दुकान से पूर्व में भी पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद बसीर एवं मोहम्मद सद्दाम के परिजनों के द्वारा किराना सामान उधार लिया गया था। पुनः फिर आज गुरुवार को सुबह मेरे किराना दुकान पर उधार सामान लेने आया। पूर्व में दिए गए किराना सामान का रुपया मांगने पर कहासुनी के दौरान मुझे एवं मेरे परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं द्वितीय पक्ष के जख्मी मोहम्मद वसीम ने बताया बात कुछ भी नहीं है, आपसी कहा सुनी के दौरान दोनों पक्षों में यह घटना घटी है।

Recent Post