जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
चेतन शर्मा ने बताया कि कोबरा के बच्चे के साथ दो बड़ा कोबरा सांप होना चाहिए जिसमें से एक का रेस्क्यू कर लिया गया है, दूसरे बड़े कोबरा की खोज की जा रही है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही वार्ड नंबर छः में अवस्थित एक आवासीय घर में बुधवार को लगभग 30 छोटे-बड़े कोबरा सांप के मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमिला चौधरी के आवासीय घर से कल बुधवार की सुबह कोबरा का दो-तीन बच्चा देखा गया। जिसके बाद गृह स्वामी काफी सहम गया और इसकी सूचना सांप को रेस्क्यू करने वाले वन टीम को दिया गया।
जिसके बाद सांप को रेस्क्यू करने वाले चेतन शर्मा स्थल पर पहुंचे और कोबरा के कई बच्चे को रेस्क्यू कर घर से निकाला गया। इसी बीच एक बड़ा कोबरा का भी रेस्क्यू किया गया। इस पूरे रेस्क्यू में सुबह से शाम हो गई। इधर, चेतन शर्मा ने बताया कि कोबरा के बच्चे के साथ दो बड़ा कोबरा सांप होना चाहिए जिसमें से एक का रेस्क्यू कर लिया गया है। दूसरे बड़े कोबरा की खोज की जा रही है।
घर के फर्श के नीचे बिल देखा गया फर्श को तोड़कर उसके बिल में पानी डाला जा रहा है ताकी दुसरा कोबरा सांप बाहर निकल सके। देर रात तक दूसरे बड़े कोबरा सांप की तलाश की गई लेकिन नहीं मिला। बताया गया है कि अबतक कुल एक बड़ा कोबरा सहित लगभग 30 कोबरा सांप के बच्चे मिल चुके हैं। इस घटनाक्रम से गृह स्वामी सहित अगल- बगल के पड़ोसियों में भी दहशत का माहौल है। इस मामले को लेकर रेस्क्यू के दौरान दिन भर लोगों की भीड़ जमी रही। आवासीय घर में इतनी संख्या में कोबरा जैसे जहरीले सांप के मिलने से लोग दहशत में है।