जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू की ढुलाई दिन-रात क्षेत्र के विभिन्न जगहों में देखा जा सकता है। पुलिस द्वारा इन ट्रैक्टरों पर अंकुश नही लगाने की कीमत शुक्रवार को एक युवक को अपनी जान गंवाकर देनी पड़ी।
घटना जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी पंचायत के हरिनाहा गांव वार्ड नंबर नौ में मुख्य सड़क मार्ग की है। जानकारी के अनुसार हरिनाहा गांव वार्ड नंबर नौ निवासी बिरेंद्र सरदार के पच्चीस बर्षीय पुत्र सिकेन कुमार बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान घर के चंद दूरी पर गांव के मुख्य मार्ग पर तेज गति में आ रहे अवैध बालू लदा ट्रेक्टर बाइक सवार को आगे से जोरदार ठोकर मार दिया।
इस घटना में उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिलने के साथ ही घर में मातम छा गया। घटनास्थल पर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना जदिया थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक शादीशुदा है उनको दो छोटे-छोटे बच्चें है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर से हुई टक्कर में युवक की मौत के बाद ट्रैक्टर को छोड़ चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जुटी भीड़ को हटवाया। पुछने पर जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।