AMIT LEKH

Post: लूट की ई-रिक्शा के साथ लुटेरा गिरफ्तार

लूट की ई-रिक्शा के साथ लुटेरा गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट : 

एसडीपीओ सदर-2 विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई ई-रिक्शा बरामद करने का निर्देश दिया गया था

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। योगापट्टी पुलिस ने लूटी गई ई- रिक्शा के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया एसपी अमरकेश डी ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि 13 जुलाई को योगापट्टी थाना क्षेत्र के माई स्थान त्रिमुहानी के पास दो अज्ञात लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक जयप्रकाश महतो को मारपीट कर एवं चाकू से घायल कर उसकी ई-रिक्शा लूट लिया था।

घटना के बाद एक प्राथमिक की दर्ज करते हुए एसडीपीओ सदर-2 विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई ई-रिक्शा बरामद करने का निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक निवासी रामबाबू कुमार राम उर्फ ननकी 22 वर्ष पिता रामेश्वर राम को लूटी गई ई- रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Comments are closed.

Recent Post