जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
स्थानीय व्यवसायी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि नलजल का एक भी सार्वजनिक पॉइंट गोलचौक परिसर में नहीं है और न ही कोई हैंडपंप की व्यवस्था है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर का हर्ट कहे जाने वाले गोलचौक परिसर में पेयजल के लिए पर्यटक समेत शिव भक्त भटकने पर मजबूर हो रहे हैं। बतादें की भीषण गर्मी के बीच सावन का महीना चल रहा है। इस माह में कांवरिये का जत्था वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी संगम में जलबोझी के लिए उमड़ रहा है।
गोलचौक परिसर में ये श्रद्धालु आकर ठहरते हैं जहां लोकल प्रशासन या पंचायत स्तर पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय व्यवसायी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि नलजल का एक भी सार्वजनिक पॉइंट गोलचौक परिसर में नहीं है और न ही कोई हैंडपंप की व्यवस्था है। एक हैंडपंप एटीएम के सामने है जो विगत एक वर्ष से खराब चल रहा है। स्थानीय व्यवसायियों ने खराब हैंडपंप को बनवाया था जो फिर से खराब हो गया है। बतादें की सावन के माह में पर्यटकों के साथ साथ कांवरियों का हुजूम उमड़ रहा है,जिन्हें पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।