जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
गांव में मची सनसनी, मृतक घर मचा कोहराम
मृतक अमित को लेकर मिली जानकारी अनुसार अमित शादीशुदा था पत्नी की मौत बिगत आठ महीने पूर्व हो चुकी है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघेली पंचायत स्थित रघुनाथपुर नहर किनारे रविवार की अहले सुबह में एक छब्बीस वर्षीय युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहरम मच गया है।
वही मृतक युवक को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी जोरो पर है।मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर पच्चीस निवासी राजानंद यादव के पच्चीस वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई। मृतक के घर घटना की जानकारी के बाद से ही कोहराम मच गया। मृतक के आवास पर मिलने वालों का तांता लग गया। मृतक अमित को लेकर मिली जानकारी अनुसार अमित शादीशुदा था पत्नी की मौत बिगत आठ महीने पूर्व हो चुकी है। तीन भाइयों में अमित दूसरे नम्बर पर था।घटनास्थल से अमित की बाइक भी पुलिस ने बरामद किया। हत्या किन वजहों से हुई इसका खुलासा होना बाकी है लेकिन दबे स्वर में लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे है। स्थानीय लोगो द्वारा दी गई जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। स्थानीय लोगो के अनुसार नहर किनारे मिली लाश की गर्दन टूटी अवस्था मे पाई गई और गले मे खून लगा था मृतक से जुड़े लोगों ने बताया कि यह लूटपाट की घटना नही है अगर ऐसा होता तो बाइक भी लूट ले जाते लेकिन बाइक भी शव के निकट ही पाई गई. ऐसे में हत्या की घटना से इनकार नही किया जा सकता।