विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
जिला विधिज्ञ संघ चुनाव में कुल 73 प्रत्याशीयो ने तीन दिनों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। जिला विधिज्ञ संघ चुनाव में कुल 73 प्रत्याशीयो ने तीन दिनों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसे चुनाव पदाधिकारी रमाकांत शुक्ल सहायक चुनाव पदाधिकारी रमाकांत राकेश, शुभनंदन वर्मा रामजय प्रताप सिंह जांचोपरांत रजिस्टर्ड किया, जहां अध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं महासचिव पद पर आठ प्रत्याशी, उपाध्यक्ष पद पर तेरह प्रत्याशी, संयुक्त सचिव पद पर तेरह प्रत्याशी सहायक सचिव पद पर ग्यारह प्रत्याशी, कार्यकारणी सदस्य के सतरह, एवं ट्रेजरर पद के लिए चार प्रत्याशी, कुल 73 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गौरतलब हो कि विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी कमिटी 2024-26के 19 सदस्यों का चुनाव होना है, जिसमें एक अध्यक्ष एक महासचिव एक कोषाध्यक्ष तीन महासचिव तीन संयुक्त सचिव तीन सहायक सचिव एवं सात कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव होना है। चुनाव पदाधिकारी रमाकांत शुक्ल ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी।