विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
सूबे के मंत्री जनक चमार ने कहा कि 2014 से 2024 के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल -चूल परिवर्तन किया
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
बंजरिया, (ए.एल.न्यूज़)। भाजपा संगठन जिला रक्सौल के विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को शहर के बंजरिया पंडाल स्थित एक होटल के सभागार में हुई। बैठक में सूबे के मंत्री जनक चमार ने कहा कि 2014 से 2024 के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल -चूल परिवर्तन किया। पहले पूर्ववर्ती सरकार 2004 से 2014 तक रही है। उसे दौरान बिहार में मात्र 50 योजना हीं हो सकी। 10 साल के नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग 350 योजना बिहार को बदलने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य हुआ है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, गरीब, अमीर, अगरा पिछला सब समाज को आगे बढ़ाने के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने संगठन की मजबूती की दिशा में काम करने को कार्यकर्ताओं को कहा। साथ ही आगामी कार्यक्रम को लेकर जानकारियां हासिल कराई। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत व परिश्रम कर लोकसभा चुनाव लड़ा। सभी ने अपने कर्तव्य व जिम्मेदारियां को बखूबी निभाया। जिसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दी। इससे पूर्व मंत्री जनक चमार, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद सिन्हा, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी, एमएलसी बब्लू गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष अवध पटेल ने किया। कार्यक्रम में विधायक प्रमोद सिन्हा, पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी, पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता, लोकसभा प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा, प्रमोद शंकर सिंह, ध्रुव प्रसाद, अवध पटेल सहित अन्य वक्ताओं ने अपन विचार व्यक्त किया. मौके पर प्रदीप सर्राफ, बरूण सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, शैलेंद्र यादव, दीपक कुमार सिंह, अखिलेश गुप्ता, नंदकिशोर पंडित, अनिल जोशी, शब्बीर आलम, मुन्ना सिंह, ललन सहनी, सुरेंद्र तिवारी, ज्योति नारायन चौधरी, गणेश यादव, सोनू पाठक, विकास गुप्ता सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। महामंत्री राजेश कुमार उर्फ भरत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।