AMIT LEKH

Post: रामनगर : एक महिला ने अजीबोगरीब बच्चे को दिया जन्म

रामनगर : एक महिला ने अजीबोगरीब बच्चे को दिया जन्म

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकृत शिशु को एक महिला ने दिया जन्म 

स्वास्थ्य केंद्र में देखने वालों का उमड़ा हुजूम 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक प्रसवा महिला ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे के जन्म के बाद कोई एलियन तो कोई भगवान की देन कहने लगा है। अजीबोगरीब बच्चे के जन्म की खबर देखते देखते आग की तरह पूरे नगर में फैल गई जिसके बाद हजारों लोगों की भीड़ पीएचसी में पहुंच गई। लोगो ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा फोटो वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डालने लगे। बतादें की खटौरी पंचायत के खटौरा गांव निवासी राजेश मुसहर की पत्नी 38 वर्षीय रीमा देवी ने बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टर चन्द्रभूषण ने बताया कि जन्मजात विकृति के लक्षण है। इसे कन्जेनाइटल डिफाॅरमेटी कहते है। शरीर पर स्किन नही है।दांत बन गया है,दोनों आंख नही है आंख की जगह खून का लाल थक्का बन उठा हुआ दिख रहा है। पीएचसी प्रभारी ने बताया की मरीज को बेहतर ईलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है।

Recent Post