AMIT LEKH

Post: युवती हत्याकांड का पर्दाफाश, हत्यारा पिता और उसका सहयोगी गिरफ्तार

युवती हत्याकांड का पर्दाफाश, हत्यारा पिता और उसका सहयोगी गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

मैन्युअल एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चनपटिया थाने के चुहड़ी निवासी वीरेंद्र साह 45 वर्ष पिता स्वर्गीय भिखारी साह एवं प्रभु साह 52 वर्ष पिता बैजनाथ साह को गिरफ्तार कर लिया गया है

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पिछले दिनों मझौलिया थाना के मोदीपुर मीर टोला के पास नहर से बोरे में बंद एक युवती के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए युवती के पिता और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पूरी तरह ऑनर किलिंग का है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर वन विवेक दीप ने बताया कि शव बरामद होने के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले का उद्वेदन करने का निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मैन्युअल एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चनपटिया थाने के चुहड़ी निवासी वीरेंद्र साह 45 वर्ष पिता स्वर्गीय भिखारी साह एवं प्रभु साह 52 वर्ष पिता बैजनाथ साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने इस कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार कर लिया है। वीरेंद्र साह की पुत्री का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वीरेंद्र साह ने अपनी पुत्री की शादी किसी दूसरे लड़के से तय कर रखा था। लेकिन लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसको लेकर लड़की के साथ काफी मारपीट की गई और संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। उसके बाद वीरेंद्र साह और उसके सहयोगी प्रभु साह ने मिलकर शव को टुकड़ों में काटकर एक बोरे में बंद कर नहर में दहवा दिया था।

Recent Post