AMIT LEKH

Post: पिकअप की ठोकर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित लोगों एनएच को किया जाम

पिकअप की ठोकर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित लोगों एनएच को किया जाम

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बुधवार की संध्या लक्ष्मीनिया टॉल प्लाजा के समीप बुधवार को खेत से घूम कर घर लौट साठ वर्षीय बृद्ध को पिकअप ने ठोकर मार दी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र एनएच 327 ई पर बुधवार की संध्या लक्ष्मीनिया टॉल प्लाजा के समीप बुधवार को खेत से घूम कर घर लौट साठ वर्षीय बृद्ध को पिकअप ने ठोकर मार दी।

फोटो : संतोष कुमार

जिससे वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर सत्ताईस निवासी पृथि यादव के रूप में हुई है। घटना के बाबत मृतक बृद्ध के परिजनों ने बताया कि मृतक पृथि यादव खेत से घूम कर पैदल ही अपने घर वापस लौट रहे थे।

छाया : अमिट लेख

इसी क्रम में टोल प्लाजा के समीप त्रिवेणीगंज बाजार की ओर से आ रही पिकअप ने बृद्ध को ठोकर मार दी। जिससे पृथि यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी होते ही अगल- बगल के ग्रामीण जमा हो गए और ठोकर मार कर भाग रहे पिकअप की जानकारी जदिया थाना को दी। जिसे जदिया पुलिस ने पकड़ लिया।

छाया : अमिट लेख

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच 327 ई को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिजेंद्र यादव ने घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते बुझाते नजर आए घटनास्थल पर बाद पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन समाचार प्रेषण तक आक्रोशित लोग जाम हटाने को तैयार नही हुए।

Comments are closed.

Recent Post