बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
मृत युवक की पहचान तुरहापट्टी निवासी शमीम एवं घायल की पहचान जवाद मियां का पुत्र मुसाफिर के रूप में हुई है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया बगहा मुख्य पथ में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा।
जिससे एक बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरे युवक की नाजुक स्थिति में बेतिया जीएमसीएच में इलाज जारी। घटना बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग NH 727 स्तिथ मुसहरी टोला समीप की है। बता दें कि बेतिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक चालक ने दो बाइक सवार को रौंद दिया। मौके पर एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना पर मची अफरा-तफरी। सूचना पर पहुंची मनुआपुल थाना पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को बेतिया जीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने युवक की स्थिति नाजुक बताया। वही पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक व खलासी को किया गिरफ्तार। बताया जा रहा है कि ट्रक हरिनगर से चीनी लाद कर आराम करने हेतु रुका हुआ था। जैसे ही आगे बढ़ा तभी लौरिया के तरफ से आ रही बोलेरो बाइक सवार को अनियंत्रित कर दिया जिससे ट्रक के पिछले चक्के में आने से दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए। मृत युवक की पहचान तुरहापट्टी निवासी शमीम एवं घायल की पहचान जवाद मियां का पुत्र मुसाफिर के रूप में हुई है। घटना से नाराज़ ग्रामीण सड़क को किया जाम जिससे आवागमन बाधित रही।