AMIT LEKH

Post: जख्मी छात्र के पिता के लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज, चार लोगों को बनाया नामजद अभियुक्त

जख्मी छात्र के पिता के लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज, चार लोगों को बनाया नामजद अभियुक्त

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

स्कूल बुधवार से ही बंद पड़ा है आक्रोशित लोगो द्वारा तोड़फोड़ की वजह से स्कूल को ताला लगा दिया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोज़ह कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को लालपट्टी वार्ड नंबर सोलह स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई। स्कूल बुधवार से ही बंद पड़ा है आक्रोशित लोगो द्वारा तोड़फोड़ की वजह से स्कूल को ताला लगा दिया गया है।

फोटो : संतोष कुमार

परिजनों की शिकायत के बाद त्रिवेणीगंज थाना में जख्मी छात्र के पिता द्वारा लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। जिसमे चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोपियों में जमीन मालिक बालो चौधरी, स्कूल संचालक संतोष झा, आरोपी छात्र का पिता मुकेश यादव व आरोपी छात्र एकलव्य शामिल है। गुरुवार को आरोपी छात्र को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए स्कूल संचालक व आरोपी छात्र को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। जिसमें छात्र को न्यायालय के आदेश के बाद सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है। विदित हो कि बुधवार को स्कूल कैम्पस में ही एल के जी के छात्र ने तीसरी कक्षा के छात्र पर गोली चला दी। जिसमे तीसरी वर्ग का छात्र आसिफ घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों द्वारा स्कूल में तोड़फोड़ की गई इसके अलावा एनएच 327 ई को भी डेढ़ घन्टे जाम कर दिया गया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्कूल संचालक को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ दूसरे दिन भी जारी रही। घायल छात्र का घर स्कूल के पीछे है जबकि आरोपित छात्र को स्कूल पहुचने में दस मिनट का समय लगता है। घटना के पीछे की वजह अबतक लोगों के समझ से बाहर है। परिजन इसे जमीनी विवाद बता रहे है, तो, कई का मानना है कि बच्चें ने खिलौना समझ भूल से रिवाल्वर से गोली चला दी। फिल्मी स्टाइल में बच्चें द्वारा बेग में छुपा कर पिस्टल ले जाना फिर क्लास के अंदर बेग से पिस्टल निकाल कर दूसरे बच्चें पर गोली चलाना फिर घटना स्थल पर ही आरोपी छात्र के पिता की मौजूदगी कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। आरोपी छात्र का पिता इसी स्कूल में बीते दिन बतौर गार्ड की नौकरी करता था। जिसे स्कूल के बारे सभी प्रकार की जानकारी थी घटना के तुरंत बाद लोगों के जुटने पर दीवाल फांद कर भाग निकलने में सफल रहे। आरोपी छात्र का पिता मुकेश यादव अब तक फरार है। जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। घायल छात्र के परिजन जमीनी विवाद की बात बता रहे है। ऐसे में बच्चें को बलि का बकरा क्यों बनाया गया। इसमें कितनी सच्चाई है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। एलकेजी के बच्चें अपने जूते के फीते भी ठीक तरीके से बांध नही पाते ऐसे में बैग से बन्दूक निकाल कर सामने चला देना कठिन प्रतीत होता है। लोगों के मुताबिक बच्चें को अबैध पिस्टल उसके पिता ने दी और उसे प्रयोग करने की जानकारी भी दी गई। बच्चें को स्कूल तक लेकर आया और घटना को अंजाम दिए जाने तक स्कूल केम्पस में ही उसकी मौजूदगी घटना में सस्पेंस पैदा कर रही है। जमीन विवाद में बच्चों का क्या गुनाह जिन्हें बीच में डालकर उसे भी गुनहगार बना दिया गया।

Recent Post