AMIT LEKH

Post: सतासी पेटी विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार 

सतासी पेटी विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार 

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

कानूनी औपचारिकता पूरा कर भेजा सालाखों के पीछे 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के गोनहा पंचायत के एक घर से रविवार को सुपौल उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी करवाई करते हुए घर से सतासी कार्टून विदेशी शराब की बरामदगी की है। उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया कि शराब गोनहा पंचायत के पूर्व मुखिया राजदेव सरदार के घर से बरामद की गई है इस मामले में पूर्व मुखिया ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूर्व मुखिया के घर से बड़ी मात्रा में शराब बरामदगी की खबर के बाद लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। बताया गया की पूर्व मुखिया राजदेव सरदार के पिता मूंगा लाल सरदार जिप सदस्य रह चुके है। विभाग द्वारा बताया गया कि चोरी छिपे शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसकी खबर के बाद शराब माफिया को पकड़ने के लिए जाल फैलाया गया इसी के मद्देनजर जब करवाई की गई तो पूर्व मुखिया के घर में रखे शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर सुपौल जेल भेज दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post