जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जिला अधिकारी कौशल कुमार, की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक की गयी
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। सोमवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला अधिकारी कौशल कुमार, की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक की गयी।
उक्त बैठक में राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, सुपौल, सुधीर कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल, तारानंद वियोगी, अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत सुपौल, निशांत, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, सुपौल, सुधीर कुमार, सुधीर कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्यालय से इतर के पदाधिकारी BSWAN द्वारा VC के माध्यम से जुड़े।